Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जेजेएमपी के 2 सबजोनल कमांडर को एके-47 हथियार के साथ गिरफ्तार किया, कई मामले हैं दर्ज

29
Tour And Travels

लातेहार
झारखंड की लातेहार जिला पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जेजेएमपी के 2 सबजोनल कमांडर को एके-47 हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र के सलैया वएवंनारायणपुर पहाड़ के तलहटी के जंगली क्षेत्र में जेजेएमपी के 2 उग्रवादी हथियार के साथ भ्रमणशील है।

गौरव ने बताया कि सूचना के सत्यापन के बाद लातेहार थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम जैसे ही उपस्थान पर पहुंची तो दो उग्रवादी हथियार के साथ महुआ के पेड़ के नीचे बैठे दिखाई दिए। जैसे ही पुलिस नजदीक पहुंची दोनों उग्रवादी भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। गौरव ने बताया कि दोनों उग्रवादी कई कांडों में संलिप्त रहे है। पुलिस लंबे समय से इसकी तलाश कर रही थी।

गिरफ्तार खुर्शीद अंसारी पर लातेहार थाना क्षेत्र में सात मामले दर्ज हैं। जबकि फेंकू भुइयां पर लातेहार, चतरा, हजारीबाग, रांची जिले में 9 मामले दर्ज हैं। इस बीच पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से एके-47 राइफल (मेड इन चाइना), एके-47 का मैगज़ीन एक, एके-47 के आठ कारतूस, तीन मोबाइल समेत अन्य सामान मिले हैं।