Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

उड़ते- उड़ते जमीन पर गिरा, लगी आग, 3 जिंदा जले, पुणे हेलिकॉप्टर क्रैश रोंगटे खड़ा कर देगा

38
Tour And Travels

पुणे
 महाराष्ट्र के पुणे से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां बावधन बुद्रुक इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हेलिकॉप्टर क्रैश में तीन लोग मारे गए हैं। हेलीकॉप्टर पहाड़ी इलाके में क्रैश हुआ है। हिंजवडी पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना के बाद मौके पर पुलिस और अधिकारी पहुंचे हैं। पिछले महीने भी यहां एक और हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था। इमरजेंसी सर्विसेस की स्थिति का आकलन करने और क्रैश में प्रभावित लोगों को निकालने के लिए टीम पहुंची है।

पिंपरी चिंचवाड़ के एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'पुणे जिले में बावधन के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में दो लोगों के मारे जाने की आशंका है। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है।'

हेलिकॉप्टर की जांच जारी

हिंजवाड़ी पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक कन्हैया थोराट ने बताया, 'बावधन इलाके में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तीन लोगों के मारे जाने की आशंका है, लेकिन हेलीकॉप्टर की सटीक पहचान और स्वामित्व की पुष्टि की जानी बाकी है क्योंकि यह अभी भी आग की लपटों में घिरा हुआ है।'

पुणे हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो आया सामने

पुणे क्रैश का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि आसमान से उड़ते-उड़ते हेलिकॉप्टर जमीन पर आकर गिरा। कुछ ग्रामीणों की नजर हेलिकॉप्टर पर पड़ी तो उन्होंने इसका वीडियो बनाया। हेलिकॉप्टर जमीन पर गिरा और इसमें आग लग गई। तेज आवाजों और धमाकों के साथ कुछ ही देर में हेलिकॉप्टर जलकर पूरी तरह से राख हो गया।