Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

02 अक्टूबर से होगा ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन

29
Tour And Travels

अनूपपुर
कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली के निर्देशन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में 02 अक्टूबर 2024 से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जायेगा। आयोजित ग्राम सभाओं के दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 लेबर बजट की वार्षिक कार्ययोजना पर चर्चा, पीएम पोषण अंतर्गत शालाओं में वितरित किये जाने वाले मध्यान्ह भोजन के नियमित वितरण, किचनशेड की साफ-सफाई पर चर्चा, इंटरनेशनल मिलेट ईयर के संबंध में बच्चों में जागरूकता लाना एवं शाला स्तर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन, ग्राम गौरव दिवस कार्यक्रम आदि पर चर्चा की जावेगी।

खनिज संसाधन विभाग अंतर्गत जिले में मध्यप्रदेश गौण खनिज के तहत खनिज शाखा द्वारा भेजे गये प्रस्ताव पर चर्चा, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण अंतर्गत महात्मा गांधी जयंती पर मद्य निषेध सप्ताह (02 से 08 अक्टूबर 2024) के आयोजन पर चर्चा, श्रम विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना (संबल 2.0) पर चर्चा, मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित योजनाएं एवं योजना हेतु पात्रता पर चर्चा, जनजातीय कार्य विभाग के तहत गौण वनोपज के संग्रहण व स्वामित्व एवं प्रबंधन, पीएम जनमन योजनांतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति समूह-सहरिया, बैगा एवं भारिया वर्ग के व्यक्तियों को हितग्राहीमूलक योजनाओं जैसे आधार कार्ड, जनधन बैंक खाता, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं राशन कार्ड से लाभांवित किये गये हितग्राहियों की सूची का वाचन, ऊर्जा विभाग अंतर्गत परंपरागत स्त्रोतों से प्राप्त होने वाली ऊर्जा की बचत तथा नवकरणीय ऊर्जा के उत्पादन व उपयोग संबंधी जनजागरूकता का प्रसार आदि कार्य किया जाएगा।