Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-बलरामपुर में कागजों में बनाया प्रधानमंत्री आवास: भाजपा उपाध्यक्ष

20
Tour And Travels

बलरामपुर रामनुजगंज.

बलरामपुर रामनुजगंज जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत भनौरा में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए व्यापक भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने जनपद सीईओ को ज्ञापन सौप दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज करवाने एवं राशि की रिकवरी करने की मांग की वहीं इसकी शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय एवं छत्तीसगढ़ के पंचायत मंत्री से भी की है।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनी ने बताया कि सन 2016-17 से अब तक करीब 61 प्रधानमंत्री आवास भनौरा पूर्ण बताए जा रहे हैं लेकिन वास्तविकता इससे परे है करीब 30 से 34 प्रधानमंत्री आवास सिर्फ कागजों में पूर्ण है वास्तविकता में नीव तक की खुदाई नहीं हुई है। सोनी ने 14 प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की सूची भी जनपद सीईओ को सौंप जिसमें उन्होंने हितग्राहियों के नाम एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास की स्थिति की जानकारी दी है। सूची में कई ऐसे प्रधानमंत्री आवास योजना की हितग्राही है जिनका कोई अतः पता नहीं है और उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है मौके पर प्रधानमंत्री आवास नहीं है इसी प्रकार से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुए हैं जो आज तक पूर्ण नहीं हो पाए हैं। सोनी ने आरोप लगाया कि अपात्र लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के आवास स्वीकृत किए गए हैं मनमानी रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि बंदरबाट की गई है उन्होंने संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कर राशि की वसूली किए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब जिला मुख्यालय के गांव की यह स्थिति है तो दूरस्थ ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना की क्या स्थिति होगी समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीबों के लिए आवास दिया जा रहा है परंतु प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर फर्जीवाड़ा का खेल चल रहा है यह बंद होना चाहिए एवं पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास मिलना चाहिए।