Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-बिलासपुर से दीपावली-छठ पर भीड़ काम करने चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

25
Tour And Travels

बिलासपुर.

बिलासपुर रेलवे के द्वारा लगातार ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हुई, लेकिन अब दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा के दौरान यात्रियों की आवाजाही के लिए भारतीय रेल की तरफ से 519 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। वहीं, इन स्पेशल ट्रेनों का संचालन 1 अक्तूबर से 30 नवंबर के बीच किया जाएगा। हर साल त्योहारों के अवसर पर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाता है। इस वर्ष इन स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी की है।

दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दुर्गा पूजा, दीपावली, छठ के अवसर पर छह स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। त्योहारी सीजन मे लाखों की संख्या में यात्री सफर करते हैं। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए उन्हे सहुलियत  प्रदान करने के लिए रेलवे द्वारा इस साल विशेष ट्रेनों का संचालन करने की तैयारी की गई है। करीब दो महीने की अवधि के दौरान ये स्पेशल ट्रेनें लगभग 6000 फेरे लगाएंगी और बड़ी तादाद में यात्रियों को उनके जगहों तक पहुंचाने का काम करेंगी। पिछले साल भी रेलवे द्वारा बड़ी संख्या में त्योहारी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया था और इन ट्रेनों ने कुल 4,429 फेरे लगाए थे, जिनके माध्यम से लाखों की संख्या में यात्रियों को यात्रा सुविधा मिली थी।

इन गाड़ियो का परिचालन किया जा रहा —-
1. 08893 गोंदिया-सांतरागाछी दुर्गा पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए गोंदिया से 4 एवं 9 अक्तूबर 2024)
2. 08894 सांतरागाछी-गोंदिया, दुर्गा पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए – सांतरागाछी से 5 एवं 10 अक्तूबर 2024)
3. 08895 गोंदिया-छपरा छठ पूजा स्पेशल, (2 फेरे के लिए – गोंदिया से 3 एवं 4 नवंबर 2024) (4) 08896 छपरा – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, ( 2 फेरे के लिए – छपरा से 4 एवं 5 नवंबर 2024)
5. 08897 गोंदिया – पटना छठ पूजा स्पेशल, ( 2 फेरे के लिए – गोंदिया से 3 एवं 4 नवंबर 2024)
6. 08898 पटना – गोंदिया छठ पूजा स्पेशल, ( 2 फेरे के लिए – पटना से 4 एवं 5 नवंबर 2024) शामिल है।