Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ में सेना के 4 जवान, एएसपी घायल

68
Tour And Travels

श्रीनगर
जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में चल रही मुठभेड़ में सेना के कम से कम चार जवान और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।आदिगाम देवसर कुलगाम में तड़के मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान (सीएएसओ) चलाया।
एक सुरक्षा अधिकारी ने कहा, “सीएएसओ उस समय मुठभेड़ में बदल गया जब छिपे हुए आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी और गोलीबारी में सेना के चार जवान और एक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) घायल हो गए।” “घायलों को तुरंत चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया, और घायलों की हालत स्थिर बताई गई है।” मुठभेड़ शुरू होने के तुरंत बाद, कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया।
सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि दो आतंकवादी इलाके में छिपे हुए हैं। इससे पहले ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा था, 'कुलगाम के आदिगाम देवसर इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं।