Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

डेंगू मलेरिया की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग और जीसीपीएल की संयुक्त पहल

25
Tour And Travels

भोपाल

मच्छर जनित बीमारियों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए, स्वास्थ्य विभाग ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के साथ साझेदारी में जन जागरूकता पहल शुरू की है। यह पहल एम्बेड (मच्छर जनित स्थानिक रोगों का उन्मूलन) कार्यक्रम के अंतर्गत की जा रही है। अभियान का मुख्य उद्देश्य मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और रोकथाम के प्रभावी उपायों को जनता तक पहुंचाना है। उल्लेखनीय है कि गोदरेज इंडस्ट्रीज ग्रुप वर्ष 2015 से मध्यप्रदेश सरकार के साथ मलेरिया उन्मूलन में सहयोग कर रहा है। जागरूकता अभियान की शुरुआत भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे चार प्रमुख शहरों में की गई है। अभियान के तहत, मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम, लक्षण पहचान, और समय पर चिकित्सकीय हस्तक्षेप के महत्व पर जोर दिया गया है।

एम्बेड कार्यक्रम 2015 में शुरू हुआ था। यह कार्यक्रम 39 जिलों के 27 लाख घरों में संचालित हो रहा है, जिसमें 2 करोड़ 84 लाख लोग शामिल हैं। एम्बेड कार्यक्रम के तहत पिछले 5 वर्षों में मध्यप्रदेश में मलेरिया के मामलों में 89% की कमी आई है। साथ ही, डेंगू के मामलों में वित्त वर्ष 2023-24 में 65% की गिरावट दर्ज की गई है। मध्यप्रदेश के शहरी क्षेत्रों में, यह अभियान विशेष रूप से भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर जैसे जिलों की घनी आबादी वाले क्षेत्रों पर केंद्रित है, जो मच्छर जनित बीमारियों के प्रकोप के लिहाज से अधिक संवेदनशील हैं।