Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बड़ा हादसाःधार के जनजातीय सीनियर बालक छात्रावास में दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई

35
Tour And Travels

धार
 मध्यप्रदेश के धार जिले में बड़ा हादसा हो गया। जिले के सीनियर बालक छात्रावास रिंगनोद में आज सुबह करेंट लगने से दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ते थे।हादसे की जानकारी सुबह हुई। छात्रों ने बताया कि वे जब नाश्ता करने के लिए जा रहे थे तभी पानी भरने वाले काका ने बताया कि दो स्टूडेंट्स पानी की टंकी में अंदर पड़े हुए थे। सूचना मिलते ही छात्रों ने तुरंत दौड़ लगाई और इलेक्ट्रिक वायर को तोड़ा गया और उसके बाद उन दोनों छात्रों को निकाला गया। एंबुलेंस से दोनों छात्रों को सरदारपुर अस्पताल भेजा गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

 मृतकों के नाम विकास और आकाश है। घटना सुबह 7:30 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि पानी टंकी के पास बिजली तार बेतरतीब पड़े हुए थे। तार पर करेंट प्रवाहित हो रही थी। इसी तार की चपेट में आने सो दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जनजाति विभाग के आयुक्त और एसडीओपी रिंगनोद पहुंचे थे।

हॉस्टल में पानी भरने आए एक ग्रामीण ने ये देखा और बाकी छात्रों और वार्डन को सूचना दी। इसके बाद दोनों छात्रों को अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतकों में विकास पिता संग्रामसिंह (17) और आकाश पिता शैतान निनामा शामिल हैं। दोनों कक्षा 12वीं के छात्र थे।