Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

दमोह में सड़क हादसा: ट्रक ने ऑटो को मारी टक्कर, 6 लोगों की मौत

31
Tour And Travels

दमोह

मध्य प्रदेश के दमोह से सड़क हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो रिक्शा सवारी ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें से दो लोगों को निकाल कर घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। वहीं घटना में 6 लोगों की दबने से मौत की खबर सामने आई है।

घटना दमोह कटनी मार्ग पर हुई। जहां तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो की टक्कर में कई लोग ट्रक के नीचे दब गए। जिसमें 6 लोगों की दबने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर, एसपी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं घायलों को 108 की मदद से अस्पताल में लाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, ट्रक के नीचे कई और लोग दबे हो सकते हैं। जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।