Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

आर्थिक रूप से मजबूत करने बनी है लाड़ली बहना, जानें ये प्रोसेस

25
Tour And Travels

प्रदेश की 1.29 करोड़ महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने में लाड़ली बहना योजना का महत्वपूर्ण योगदान है। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए दिए जाते हैं। यह योजना देशभर की सबसे चर्चित योजनाओं में से एक है। अगर आप भी इस योजना का फायदा लेने का सोच रही हैं। तो जान लें जरुरी बातें…

इनको मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ
लाड़ली बहना योजना का लाभ मध्यप्रदेश की मूल निवासी महिलाएं ले सकती हैं। इसके लिए विवाहित, विधवा, तलाकशुदा महिलाएं पात्रता रखती है। इसमें 21 साल तक महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं। जिन महिलाओं के पास 5 एकड़ से कम जमीन और परिवार में कोई इनकम टैक्स पेयर नहीं है। तो वह लाड़ली बहना योजना का फायदा उठाने के लिए पात्रता रखती हैं। इसक लिए महिलाओं के पास आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक खाते की डिटेल्स, जन्म प्रमाण पत्र और पैन कार्ड/ वोटर आईडी या राशन कार्ड होना चाहिए।

इनको नहीं मिलेगा लाभ
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिए कुछ नियम एवं शर्तें लागू है। जिनके आधार पर तय किया जाएगा कि कौन सी महिलाएं इस योजना का फायदा ले सकती हैं। बता दें कि, 60 वर्ष से अधिक की महिलाओं को योजना का लाभ नहीं मिलेगा। इसी तरह अविवाहित महिलाएं इस योजना के लिए आवदेन नहीं कर सकती। जिस परिवार में 2.5 लाख रुपए सालाना इनकम है। वह भी पात्र नहीं हैं। इसके अलावा परिवार में विधायक, सांसद, या सरकारी नौकरी करता है तो वह भी लाड़ली बहना योजना से वंचित रह जाएंगे।