Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

UP में नशे के काले कारोबार पर एएनटीएफ ने तीन वर्षाें में 175 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए

14
Tour And Travels

लखनऊ
नशे के काले कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए गठित की गई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ा रही है। एएनटीएफ ने तीन वर्षाें में 175 करोड़ रुपये से अधिक के अवैध मादक पदार्थ जब्त किए हैं। अब तक 187 मुकदमे दर्ज कर 469 मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है।

190 आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे
एएनटीएफ की इस वर्ष अब तक की गई कार्रवाई की बात की जाए जो एजेंसी ने 98 करोड़ से अधिक कीमत के मादक पदार्थ जब्त किए हैं। पिछले वर्षाें की तुलना में उसकी कार्रवाई तेज हुई है। इस वर्ष 91 मुकदमे दर्ज कर 190 आरोपितों काे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया गया।

45 हजार किलो से अधिक अवैध मादक पदार्थ बरामद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई को और तेज व प्रभावी बनाने का निर्देश दिया है। प्रदेश में अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कुल कार्रवाई को देखा जाए तो पुलिस, एएनटीएफ व अन्य एजेंसियों ने चार वर्षों में 45 हजार किलो से अधिक का अवैध मादक पदार्थ बरामद किए हैं।