Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार -मुंगेर में खेलते समय बाढ़ के पानी में डूबने से सात साल की मासूम की मौत

31
Tour And Travels

मुंगेर.

मुंगेर में गंगा का जलस्तर लगातार तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, जलस्तर बढ़ने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ अब शहरी क्षेत्र में भी गंगा का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे लोगों की काफी परेशानी बढ़ गई है। वहीं, नगर निगम क्षेत्र के आधा दर्जन वार्ड में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है, जिससे शहरवासियों की और परेशानी बढ़ गई है।

वहीं, ताजा मामला जिले के  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मोहली पंचायत के टिका रामपुर बुद्धन्न मरर टोला गांव का है। जहां घर में खेलने के दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से एक सात वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बालक की पहचान टीका रामपुर बुधन मरर टोला निवासी गागू सिंह के सात वर्षीय पुत्र शीतल कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिजन ने बताया कि हम लोग घर के बाहर थे। वहीं, बच्चा बरामदा पर खेल रहा था। खेलने के दौरान बच्चा पानी में गिर गया। काफी खोजबीन की गई तो बच्चा पानी में गिरा हुआ था। आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली थाना के सब इंस्पेक्टर दलबल के साथ सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे। घटना के बारे में परिजनों से जानकारी ली और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बालक दो भाई एवं चार बहन में सबसे छोटा था। घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है।