Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजनगर एसडीएम ने मामले को लिया संज्ञान में प्रशासनिक अधिकारियों को भेजकर कब्जा हटवाया

17
Tour And Travels

राजनगर
दबंगों के द्वारा रमईयापुरवा से नत्थूपुरवा का रास्ता बंद कर देने से एक माह स्कूली बच्चे नही जा सके थे स्कूल ग्राम पंचायत खैरी के स्कूली छात्र छात्राओं सहित दर्जनों लोगों ने आज राजनगर अनुविभागीय अधिकारी एंव बमीठा थाना को शिकायती आवेदन दिया है।
आवेदन मे बताया गया है कि ग्राम पंचायत खैरी रमईयापुरवा से नत्थूपुरवा के लिये जो रास्ता था वो खैरी ग्राम के ही निवासी नोनेलाल पटेल मनमोहन पटेल, प्रागी पटेल, अच्छेलाल पटेल, राजधर पटेल, शंकर पटेल ने सार्वजनिक रास्ते को बंद कर दिया है जिससे छात्र एवं छात्राओ को स्कूल जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

प्रभारी एसडीएम राजनगर बलवीर रमन ने बताया कि विगत दिवस ग्राम खैरी और रामनगर के बच्चों द्वारा रास्ता बंद के सम्बंध में ज्ञापन दिया था। जिस पर तत्काल कार्यवाही की गई और रास्ता खुलवाया गया। राजनगर बीआरसीसी अतुल कुमार चतुर्वेदी,बीएसी एवम सीएसी, थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार सहित बमीठा पुलिस ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए मौके पर जाकर निराकरण किया।