Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने महाकाल लोक के शिल्पकारों से संवाद किया

9
Tour And Travels

उज्जैन
राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज उज्जैन में श्रीमहाकाल लोक में पाषाण की मूर्तियों का निर्माण करने वाले शिल्पकारों से मिलकर संवाद किया और उनके द्वारा बनाई जा रही मूर्तियों को उत्कृष्ट बताया। राष्ट्रपति से शिल्पकार ईश्वर चन्द्र महाराणा, शिल्पकार आदित्य महाराणा, शिल्पकार सुरेश कुमार ओझा, शिल्पकार अक्षय कुमार महाराणा से त्रिवेणी सभा मण्डपम में भेट कर संवाद किया। सभी शिल्पकार ओड़िशा प्रदेश के पुरी जिले के रहने वाले हैं। जब राष्ट्रपति ने शिल्पकारों से संवाद किया तब सभी शिल्पकार काफी उत्सुक थे। खुशी से उनकी आँखे भर आई।

राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने शिल्पकारों से संवाद में कहा कि आप श्रीमहाकाल लोक में मूर्ति का निर्माण कर रहे हैं, यह पूरे देश और विशेषकर ओडिशा राज्य के लिये गर्व का विषय है। उन्होंने शिल्पकारों द्वारा किए जा रहे कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली। राष्ट्रपति ने शिल्पकारों से कहा कि पढ़ाई सभी लोग करते हैं, लेकिन कला सबके पास नहीं होती है। आपके द्वारा किए जा रहे कार्य बहुत सराहनीय है। इस दौरान राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने शिल्पकारों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। शिल्पकारों द्वारा राष्ट्रपति को पाषाण का शिवलिंग भेंट किया।

राष्ट्रपति मुर्मु सुबह 10 बजे उज्जैन पहुंचीं। उन्होंने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के गर्भगृह में दर्शन किए और आशीर्वाद लिया। उनके स्वागत में झांझ-डमरू बजाए गए और पूरे मंदिर को फूलों से सजाया गया था। राष्ट्रपति मुर्मु ने स्वच्छताकर्मियों के काम की सराहना की और कहा कि मैं सभी देशवासियों की ओर से स्वच्छता मित्रों को धन्यवाद देती हूं। आपकी ही वजह से यह स्वच्छता अभियान व्यापक हुआ है। उन्होंने इंदौर की स्वच्छता की भी तारीफ की।

सीएम मोहन ने भेंट किया ये तोहफा

राष्ट्रपति मुर्मु को सीएम मोहन यादव ने मध्यप्रदेश यात्रा की याद में महाकाल लोक का प्रतीक चिन्ह भेंट दिया। उनके स्वागत के लिए मंदिर को खास तौर पर सजाया गया था। प्रवेश द्वार से लेकर महाकाल लोक तक, हर जगह फूलों की सजावट की गई थी। महाकाल लोक में लोकनृत्य दल ने भी प्रस्तुति दी।

गर्भगृह में जाकर किया दर्शन-पूजन

राष्ट्रपति मुर्मु का स्वागत महाकाल लोक के नंदी द्वार पर स्वस्ति वाचन और शंख वादन से हुआ। इसके बाद उन्होंने गर्भगृह में जाकर दर्शन-पूजन किया। उन्होंने मंदिर परिसर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत श्रमदान भी किया। महाकाल लोक देखने के बाद, राष्ट्रपति मुर्मु ने त्रिवेणी सभा-मंडपम में मूर्ति बनाने वाले शिल्पकारों से बातचीत की। इस दौरान सीएम मोहन ने अपने भाषण में कहा कि महामहिम का उज्जैन आना हमारे लिए गौरव की बात है।

शिल्पकारों को एक-एक लाख रुपए किए जाएंगे प्रदान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

श्रीमहाकाल लोक में शिल्पकार शिव, कमल, सप्त ऋषियों इत्यादि की मूर्तियां बना रहे हैं। मूर्तियां बनाने का अधिकांश कार्य पूर्ण होने की कगार पर है। शिल्पकारों ने देश भर में पत्थर की अनेक मूर्तियां और मंदिर निर्माण किए हैं। राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि इन शिल्पकारों को प्रोत्साहन स्वरूप एक-एक लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी।