Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-दरभंगा में स्पाइसजेट की उड़ाने रद्द होने से यात्री परेशान

17
Tour And Travels

दरभंगा/पटना.

दरभंगा एयरपोर्ट पिछले कुछ महीनों से इलाके के लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। इस एयरपोर्ट से यात्रा करने वालों का ऐन वक्त पर फ्लाइट रद्द कर दिया जाना आम बात हो चुकी है। इससे कई महत्वपूर्ण कार्य लोगों के नहीं हो पा रहे। यहां से उड़ान भरने वाली कम्पनी स्पाइसजेट की मनमानी से लोग तंग आकर अब पटना एयरपोर्ट से यात्रा करने को मजबूर हो गए हैं। इस एयरपोर्ट को लेकर राजनीति भी खूब हो रही है लेकिन यात्रियों की परेशानी घटने के नाम नहीं ले रही है। इन सारी असुविधाओं को बिना खत्म किए बैगर प्रधानमंत्री मोदी 26 सितंबर को दरभंगा एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से करने वाले हैं।

इधर, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि दरभंगा एयरपोर्ट देश के सफलतम एयरपोर्ट में शामिल है। यहां से उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट कंपनी का अनुबंध खत्म हो चुका है। स्पाइसजेट अपनी इंटरनल समस्या से जूझ रही है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी कम्पनियों को उड़ान भरने के लिए कुछ स्लॉट भी मिल चुका है और भी कम्पनियों को यहां से उड़ान भरने की इजाजत नागरिक उड्डयन मंत्रालय को देनी चाहिए। स्पाइसजेट वालों से उन्होंने बात की थी। इसमें पता चला कि कम्पनी अपने निजी समस्या से जूझ रही है।

पटना एयरपोर्ट से टिकट लेकर आना जाना कर रहे
दरभंगा एयरपोर्ट बड़े इलाके को कवर करता है उत्तर बिहार के लोगों का कॉन्फिडेंस इस कम्पनी के असुविधाओं से लूज कर रहा है। दरभंगा एयरपोर्ट जाएंगे तो फ्लाइट उड़ान भरेगा की नहीं इस बात की चिंता लोगों को हमेशा बनी रहती है। यही कारण है कि इस इलाके के लोगों इस एयरपोर्ट से मोह भंग हो रहा है वे अब फिर से पटना एयरपोर्ट से टिकट लेकर आना जाना कर रहे हैं। क्योंकि यहां से यात्रा करने वाले लोगों को हमेशा मंहगे कीमतों पर टिकट लेने के वावजूद यह संसय बना रहता है। हमारी फ्लाइट उड़ान भरेगी की नहीं यह इस एयरपोर्ट के लिए अच्छी बात नहीं है। संजय झा ने कहा कि हमलोग भी सरकार के माध्यम दूसरी कम्पनियों से बात कर रहे कि दूसरे कम्पनियों को यहां से उड़ान भरने की इजाजत दी जाय जिससे लोगो को परेशानी का सामना नही करना पड़े दूसरे और भी कम्पनी के विमानों के चलने से लोगों को किराया भी कम लगेगा।