Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

अमेरिका Fed के फैसले के बाद चढ़ा बाजार, नए रिकॉर्ड के साथ खुला सेंसेक्स और निफ्टी

47
Tour And Travels

मुंबई
शेयर बाजार आज बम-बम बोल रहा है। सेंसेक्स 83742 के नए शिखर को चूमने के बाद 724 अंकों की उछाल के साथ 83674 पर ट्रेड कर रहा है। जबकि, निफ्टी तेजी का दोहरा शतक लगाकर ऑल टाइम हाई 25611 को टच कर चुका है। अब 201 अंकों की उछाल के साथ 25579 पर है।

सेंसेक्स-निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए है। सेंसेक्स आज 83684.18 के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के बाद अब 638 अंक ऊपर 83586 के लेवल पर है। सेंसेक्स में बजाज फिनसर्व को छोड़ सभी स्टॉक्स हरे निशान पर हैं। दूसरी ओर निफ्टी 25587 का नया हाई बनाने के बाद अब 181 अंकों की बंपर उछाल के साथ 25558 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

 अमेरिकी फेडरल रिजर्ब के ब्याज दरों में 50 बीपीएस (0.50 पर्सेंट) की कटौती के बाद घरेलू शेयर मार्केट में बंपर उछाल है। सेंसेक्स सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए पहली बार 83600 के पार पहुंच गया है। निफ्टी भी 25500 के लेवल को क्रॉस कर चुका है। बाजार खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स 608 अंकों की तेजी के साथ 83556 पर पहुंच गया। निफ्टी भी 173 अंकों की बंपर उछाल के साथ 2551 पर है।

एशियन मार्केट: अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बंपर कटौती के बाद जापान के निक्केई में तेजी के चलते एशियाई बाजारों में गुरुवार को बढ़त के साथ कारोबार हुआ। निक्केई 2.1% बढ़ा, जबकि टॉपिक्स 1.9% बढ़ा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.57% और कोस्डैक लगभग 1% चढ़ा।

गिफ्ट निफ्टी: गिफ्ट निफ्टी 25,400 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा था, निफ्टी फ्यूचर्स के पिछले बंद से लगभग 30 अंकों का प्रीमियम है, जो भारतीय शेयर बाजार के लिए सकारात्मक शुरुआत का संकेत देता है।

वॉल स्ट्रीट: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दरों में कटौती के बाद अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। डॉऊ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 103.08 अंक या 0.25 फीसद टूटकर 41,503.10 पर बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 16.32 अंक या 0.29% गिरकर 5,618.26 पर आ गया। नैस्डैक कंपोजिट 54.76 अंक गंवाकर 17,573.30 पर बंद हुआ।

यूएस फेड रेट कट: यूएस फेडरल रिजर्व ने बेंचमार्क ब्याज दर में 50 आधार अंकों (BPS) की कटौती करते हुए 4.75% से 5.00% की सीमा में 5.25% से 5.5% तक कटौती की है।