Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

रेलवे ट्रैक पर रखा 7 मीटर लंबा खंभा, लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक से बचाई ट्रेन, दून एक्सप्रेस को बेपटरी करने की साजिश नाकाम

14
Tour And Travels

रामपुर
नैनी दून एक्सप्रेस को बेपटरी करने की एक बड़ी साजिश रामपुर में नाकाम हो गई, जब रेलवे ट्रैक पर 7 मीटर लंबा खंभा रखा गया। यह खतरनाक प्रयास ट्रेन को गंभीर हादसे की ओर ले जा सकता था, लेकिन लोको पायलट की सतर्कता ने सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली। घटना उस वक्त हुई जब नैनी दून एक्सप्रेस रामपुर के पास से गुजर रही थी। अचानक पायलट की नजर रेलवे ट्रैक पर रखे बड़े खंभे पर पड़ी। तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को समय रहते रोकने में सफल रहे। अगर ट्रेन खंभे से टकराती, तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।

रेलवे अधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में इसे एक जानबूझकर की गई साजिश माना जा रहा है। खंभे को ट्रैक पर रखने के पीछे किसका हाथ है, इसकी जांच जारी है।

इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, लेकिन पायलट की सतर्कता ने एक बड़े हादसे को टाल दिया। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को आश्वस्त किया है कि सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।