Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-जयपुर में एमएनआईटी के 18वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुईं राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू

35
Tour And Travels

जयपुर।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बुधवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के अठारवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुई और संस्थान के विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमती मुर्मु ने 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया और इस मौके संस्थान ने 1361 विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, पीएचईडी एवं एमबीए की डिग्रियां प्रदान की।

समारोह में श्रीमती मुर्मु ने अपने संबोधन में कहा कि समारोह में उन्होंने 20 स्वर्ण पदक प्रदान किए उनमें 12 पदक बेटियों ने हासिल किए और संस्थान में कुल पदकों में 29 प्रतिशत बेटियों ने प्राप्त किए हैं। उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि महिलाओं को समान अवसर मिलनेे पर वे अधिक उत्कृष्टता हासिल कर सकती है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की विद्यार्थी (एक बेटी) को प्लेसमेंट में सबसे अधिक पैकेज मिला है। उन्होंने इन बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि अनुसंधान और विकास में उनकी भागीदारी देश में सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए महत्वपूर्ण हैं वहीं बेटियों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण सुधार के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह भी सराहनीय है कि इस संस्थान की फैक्ल्टी में एक तिहाई महिलाएं हैं और आने वाले समय में इसके अनुपात में और भी बढोत्तरी होगी। उन्होंने कहा कि ऐसे संस्थानों की भूमिका प्रतिभाओं को निखरने का अवसर प्रदान करते हैं वहीं देश को मजबूती भी प्रदान होती हैं। उन्होंने कहा कि एमएनआईटी विदेशी संस्थाओं के साथ मिलकर सौर परियोजना पर काम कर रहा है और वर्ष 2023-24 में 35 सौर परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई हैं। इस अवसर पर राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने भी समारोह को संबोधित किया।