Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

टीम में नहीं मिली जगह … क्या बर्बाद हो जाएगा KKR के कप्तान अय्यर का टेस्ट करियर? मिला बड़ा संकेत

29
Tour And Travels

नई दिल्ली
 भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के लिए इस वक्त कुछ सही नहीं चल रहा है। साल के शुरुआत में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में फ्लॉप होने के बाद उन्हें टीम इंडिया से ड्रॉप कर दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में भी जगह नहीं दी। अय्यर के पास खुद को साबित करने के लिए दलीप ट्रॉफी में अच्छा मौका था। लेकिन वह शुरुआती दो दलीप ट्रॉफी मुकाबलों में फ्लॉप हो गए। श्रेयस 4 पारियों में महज 104 रन बना पाए। वहीं अब बीसीसीआई ऑफिशियल ने टेलीग्राफ को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अय्यर की टेस्ट टीम में इस वक्त कोई जगह नहीं है।

अय्यर के लिए बंद हो गए टेस्ट टीम के दरवाजे?

बीसीसीआई ऑफिशिल ने श्रेयस अय्यर के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'अभी इस वक्त श्रेयस के लिए टेस्ट टीम में जगह नहीं है। वह किसकी जगह लेंगे? इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में खासकर कल (रविवार) उनका शॉट सिलेक्शन चिंता का विषय रहा है। वह अच्छी तरह से सेट थे और फिर अचानक ऐसा शॉट (बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी के खिलाफ) खेला। जब आप सेट हो जाते हैं और फिर एक फ्लैट पिच पर बल्लेबाजी कर रहे होते हैं। तो आपको उस अवसर का अच्छा उपयोग करना चाहिए।'

दूसरे बोर्ड के ऑफिशियल ने कहा, 'श्रेयस इरानी कप (1 अक्टूबर से लखनऊ में शुरू) के लिए मुंबई की टीम में शामिल हो सकते हैं। भले ही उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज (6 अक्टूबर से) के लिए चुना जाए। वह अभी भी इरानी कप खेल सकते हैं और फिर दूसरे टी20 से उपलब्ध हो सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, 'अब अगर वह इरानी कप में भी नहीं चलते तो उनके पास अभी भी रणजी ट्रॉफी में रन बनाने का मौका है। बहुत दिन पहले की बात नहीं है जब वह पिछले साल के वनडे विश्व कप में बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्हें चोट भी लगी, जिस पर विचार करने की जरूरत है। इसके अलावा दलीप ट्रॉफी में अभी भी एक राउंड बाकी है, क्या पता वह शतक ठोक दें। उन्हें फॉर्म हासिल करने की जरूरत है। अधिक संभावना है कि शॉर्ट बॉल के खिलाफ परेशानी होने के कारण वह ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। लेकिन कोई भी घर पर उनके रनों को अनदेखा नहीं कर सकता।'