Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

8 संभागों में तेज बारिश का अलर्ट, इंदौर-उज्जैन में बूंदाबांदी होगी; अगले दो दिन बारिश का दौर

17
Tour And Travels

भोपाल
 मध्य प्रदेश के उत्तरी संभागों में एक बार फिर भारी बारिश की झड़ी लग सकती है। झारखंड में कम दबाव का क्षेत्र सक्रिय है। हालांकि, यह अगले चौबीस घंटे के दौरान कमजोर पड़ेगा, लेकिन इसका सबसे अधिक असर मध्य प्रदेश के उत्तरी संभाग जैसे ग्वालियर, चंबल, रीवा और सागर में देखने को मिलेगा।

मौसम वैज्ञानिक पीके शाह ने बताया कि अन्य संभाग के जिलों में इसका असर थोड़ा कम रहेगा, लेकिन अधिकांश जगह वर्षा होगी। इससे पहले सोमवार को प्रदेश के सतना जिले में जमकर बारिश हुई। वहीं धूप निकलने की वजह से राजधानी में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा, जो 32.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

अगले 24 घंटों में कहां-कहां भारी बारिश का अलर्ट

    सोमवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35 डिग्री खजुराहो में दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री पचमढ़ी में रहा।
    अगले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी संभाग के जिले सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज समेत अनेक स्थानों पर अति भारी वर्षा का रेड अलर्ट किया गया है।
    वहीं सतना, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी आदि संभागों में भारी वर्षा और भोपाल, विदिशा, सिहोर, राजगढ़ आदि संभागों में कहीं-कहीं वर्षा होगी।

रतलाम जिले में कैसा रहेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार, रतलाम जिले में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। हर दिन मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। शहर सहित अंचल में दिनभर मौसम साफ रहने से सभी ने राहत महसूस की।

दिन के तापमान में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मंगलवार को तापमान 30 से 35 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।