Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पीसीबी ने महिला क्रिकेटरों का दैनिक भत्ते पर लगाईं रोक

21
Tour And Travels

इस्लामाबाद

 पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नेशनल कैंप में हिस्सा ले रहीं महिला क्रिकेट टीम का दैनिक भत्ता रोक दिया है। इससे महिला क्रिकेटरों में निराशा है, क्योंकि पुरुष टीम को यह सुविधा दी जा रही है।

पीसीबी के अधिकारियों का कहना है कि नेशनल कैंप के दौरान बोर्ड ने महिला क्रिकेटरों के रहने की व्यवस्था की है। साथ ही तीन टाइम भरपेट खाना उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसका कारण दैनिक भत्ता रोक दिया गया है।

मुल्तान में चल रहा ट्रेनिंग कैंप, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होना है सीरीज

    पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का ट्रेनिंग कैंप मुल्तान में चल रहा है, जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए तैयारी चल रही है।

    टी20 सीरीज खेलने के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम मुल्तान पहुंच चुकी है। अगले महीने यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह दौरा अहम है।

    महिला खिलाड़ियों में निराशा है, क्योंकि पुरुष टीम को पीसीबी की ओर से दैनिक भत्ता दिया जा रहा है। साथ में दो वक्त का भरपेट खाना भी शामिल है।

    महिला खिलाड़ी अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की घोषणा का भी इंतजार कर रही हैं, जिसमें पहले ही एक महीने से अधिक की देरी हो चुकी है।

वहां करोड़ों रुपए खर्च और यहां कटौती…

महिला क्रिकेटरों के लिए भत्ते में कटौती का निर्णय ऐसे समय में आया है, जब बोर्ड फैसलाबाद में चल रहे चैंपियंस कप में टीमों के पांच मेंटर्स को 50 लाख रुपये मासिक वेतन दे रहा है। साथ ही क्रिकेट से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट पर करोड़ों खर्च किए जा रहे हैं।

बोर्ड अगले साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले देश में तीन टेस्ट स्थलों के नवीनीकरण पर भी लगभग 12.8 बिलियन डॉलर खर्च कर रहा है।

पाकिस्तान के एक पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ''कुछ लाख रुपये से बोर्ड पर क्या फर्क पड़ेगा, इसका अंदाजा किसी को नहीं है, लेकिन इससे महिला क्रिकेट में असंतोष पैदा होने की संभावना है।'