Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

झारखंड-रांची में महिला ने घर बुलाकर बैंक कर्मचारी को पीटा

20
Tour And Travels

रांची.

बंधन बैंक के कर्मचारी राजीव कुमार को बकाया पैसे देने के लिए घर बुलाकर मारपीट की गई। घटना 11 सितंबर की है। इस संबंध में राजीव ने मोना देवी, आरती देवी, बासुदेव प्रसाद, रोहित कुमार समेत अन्य के खिलाफ गोंदा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजीव कुमार ने पुलिस को बताया कि वह बंधन बैंक में गोल्ड लोन दिलाने के लिए जांचकर्ता का काम करते हैं। आरोपी मोना ने उनसे जान पहचान बनाई और झांसा देकर सोना गिरवी रखकर पैसे मांगे। उन्होंने बाजार से ब्याज पर तीन लाख रुपए मोना को दिए।

कुछ माह तक उसने किस्त दी। दूसरी शाखा में तबादला होने पर आरोपी ने पैसे देने बंद कर दिए। मोना पर उन्होंने पैसा जमा करने का दबाव बनाया तो उसने 11 सितंबर को अपने घर बुलाया और कुछ लोगों के साथ मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह वह बचकर भागे और थाना मामला दर्ज कराया। इधर, मोना ने भी गोंदा थाने में मारपीट, छेड़खानी और बच्चे को अगवा करने का आरोप लगाते हुए राजीव कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सेल चासनाला बी टाइप ऑफिसर्स कॉलोनी के समीप निजी कंपनी के रिकवरी एजेंट को गोली मार कर अपराधियों ने आठ लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। अपराधी बैग लेकर सिंदरी की ओर फरार हो गए। घटना रविवार की सुबह करीब 10:30 बजे झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर हुई। गोली से घायल सिंदरी आईएम टाइप निवासी जगबली मिश्रा के पुत्र मुकुंद मिश्रा (30 वर्ष) की हालत नाजुक है। युवक को पीठ में गोली लगी है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मुकुंद को चासनाला सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से गंभीर स्थिति देखते हुए धनबाद मेडिकल कॉलेज (एसएनएमएमसीएच) रेफर कर दिया गया। यहां से मिशन अस्पताल दुर्गापुर भेज दिया गया।