Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

पेरिस पैरालंपिक के सितारों से मिले प्रधानमंत्री, अवनि ने जर्सी भेंट की, मोदी को पदक पर साइन करते हुए भी देखा गया

28
Tour And Travels

नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने आवास पर पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों से मुलाकात करते हुए शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। पेरिस में पैरालंपिक खेलों में भारत ने कुल 29 पदक जीतते हुए अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खेल मंत्रालय द्वारा शेयर किए गए वीडियो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पदक विजेताओं से बातचीत करने से पहले उन्हें बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान खिलाड़ियों ने पीएम को खास चीजें गिफ्ट की। पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता अवनि लेखरा ने प्रधानमंत्री मोदी को साइन की हुई भारतीय जर्सी भेंट की।

पेरिस पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले एथलीटों से बातचीत के दौरान खेल मंत्री मनसुख मंडाविया और भारतीय पैरालंपिक समिति के प्रमुख देवेंद्र झाझरिया भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी को पदक पर साइन करते हुए भी देखा गया। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (एसएच1) में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि लेखरा और दृष्टिबाधित जूडोका कपिल परमार के साथ अन्य एथलीट प्रधानमंत्री के साथ फोटो लेते हुए नजर आए। इस दौरान परमार ने पीएम मोदी से अपने पदक पर उनके साइन भी लिए।

पेरिस खेलों में भारत के 84 सदस्यीय दल ने हिस्सा लिया और तीन साल पहले टोक्यो खेलों में हासिल किए गए 19 पदकों के पिछले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को पीछे छोड़ दिया। इन खेलों के दौरान भारत ने पहली बार एथलेटिक्स की ट्रैक स्पर्धओं में पदक जीतने के अलावा तीरंदाजी में पहली बार स्वर्ण (हरविंदर सिंह के माध्यम से) पदक जीता। भारत ने कुल 29 पदक जीते, जिनमें सात स्वर्ण, नौ रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत ने पहली बार पैरालंपिक में 7 गोल्ड मेडल अपने नाम किए।

पेरिस से लौटने के बाद पैरालंपिक खिलाड़ियों को सरकार की ओर से सम्मानित किया जा रहा है। खेल मंत्री मंडाविया ने स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख रुपये, रजत पदक विजेताओं को 50 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 30 लाख रुपये दिए। राकेश कुमार के साथ मिलकर कांस्य पदक जीतने वाली बिना हाथ वाली तीरंदाज शीतल देवी जैसे मिश्रित टीम स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये की राशि मिली।