Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-कबीरधाम में बेटी पर जनलेवा हमला और मासूम बेटे की हत्या

33
Tour And Travels

कबीरधाम.

छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में 5 सितंबर को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के रेहूंटा कला गांव में एक कलयुगी शराबी पिता ने बेटी पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया, फिर बेटे को अपने साथ ले जाकर गला घोंटकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद खुद जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि,आरोपी को उपचार के बाद बचा लिया गया। मंगलवार यानी 10 सितंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र बघेल ने बताया कि आरोपी रामफल साहू पिता बिसरू साहू (उम्र 48) निवासी ग्राम रेहूंटा कला ने बेटी मनीषा साहू (उम्र 20) का किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या का प्रयास किया था। इसके बाद बेटे बलराम साहू उम्र 6 साल का गला दबाकर हत्या कर दी थी। वारदात के बाद ग्रामीणों ने आरोपी रामफल साहू को ग्राम दूल्लीपार के चेक डेम के पास देखकर पकड़ा। गांव वालों द्वारा पूछने पर बताया कि वारदात की रात को अपनी लड़की मनीषा को टंगिया से तीन-चार बार मारा और घर की कुंडी बाहर से लगाकर अपने छह वर्षीय बेटे बलराम को लेकर गांव के चेक डेम पास खेत में चला गया। रात में ही अपने बेटे बलराम का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और खुद जहर खा लिया था। आरोपी के खिलाफ थाना कुंडा में धारा 109 (1) व 103(1) के तहत हत्या का प्रयास व हत्या का अपराध दर्ज किया। आरोपी द्वारा जहर खाने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पांच दिन से सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। आज मंगलवार को जिला अस्पताल कवर्धा से डिस्चार्ज करने पर थाना कुंडा पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हथियार टंगिया को जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य होने से दोनों प्रकरण में अलग-अलग रिमांड तैयार कर जेल भेज दिया है।