Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

इंदौर, उज्जैन, देवास और धार को मिलाकर महानगर के रूप में विकसित किया जाएगा- CM यादव

35
Tour And Travels

 इंदौर
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि इंदौर, उज्जैन, देवास और धार के कुछ हिस्से को मिलाकर महानगर के रूप में विकसित किया जाएगा। मेट्रोपोलिटन सिटी के अंतर्गत प्रदेश के चार बड़े शहरों में इंदौर-उज्जैन की फिजिबिलिटी रिपोर्ट सबसे अच्छी आई है। सिंहस्थ यानी वर्ष 2028 से पहले इंदौर-उज्जैन के बीच मेट्रो और वंदे मेट्रो ट्रेन चलने लगेंगी।

इंदौर के विकास को लेकर हुई समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा, इंदौर में प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज की जगह अब फ्लाईओवर बनाए जाएंगे। इंदौर नगर निगम सीमा में शामिल किए गए 29 गांवों के विकास के लिए भी एक माह के भीतर कार्य योजना तैयार कर ली जाएगी।

ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में शहर के विकास से जुड़े अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई। इसमें जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

    मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि इंदौर देश के मध्य में स्थित है। इसका सुनियोजित विकास होगा, तो इसका लाभ अन्य राज्यों को भी मिलेगा।

    प्रस्तावित इंदौर मेट्रोपोलिटन सिटी एवं आसपास के क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए जल्द से जल्द कार्ययोजना तैयार की जाए।

    निर्णय लिया गया कि एलआइजी से नवलखा तक प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज के बजाय आवश्यकतानुसार जंक्शनों पर छह और ब्रिज बनाए जाएं।

    नगर निगम सीमा में शामिल गांव के भू-स्वामित्व संबंधी मामले के निराकरण करने और इनके नक्शे स्वीकृत करने के लिए नई योजना पर भी विचार हुआ।