Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

ट्रैक्टर पर सवार होकर नामांकन करने पहुंचे सीएम सैनी, नामांकन के बाद बोले- हार की तरफ बढ़ रही कांग्रेस

24
Tour And Travels

कुरुक्षेत्र
लाडवा विधानसभा से नामांकन दाखिल करने के बाद केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में भाजपा के तमाम प्रत्याशी अपना नामांकन नामांकन दाखिल किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपना लाडवा विधानसभा से आज नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार भाजपा की सरकार हरियाणा प्रदेश में आएगी क्योंकि कांग्रेस हार की तरफ बढ़ रही है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जिससे भी गठबंधन का हाथ बढ़ाती है, वही पार्टी उन्हें नकार देती है। पिहोवा विधानसभा के कैंडिडेट कंवलजीत अजराणा द्वारा टिकट वापस करने और चुनाव न लड़ने पर कहा कि उन्होंने कोई अपना व्यक्तिगत कारण बताया है और जल्दी वहां पर हम अपना दूसरा प्रत्याशी भी खड़ा कर देंगे।उन्होंने तंज कसा कि कांग्रेस की दुकान खाली पड़ी है इनका किसी से कोई गठबंधन नहीं होना है।

खुले मंच पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी की तीसरी बार हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी होंगे, अगले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ही होंगे। दूसरी पार्टी से आने वाले लोगों की भाजपा में शामिल होने के लिए लाइन लगी हुई है। मनोहर लाल ने कहा कि कुमारी सैलजा भी शाम तक कुछ गुल खिला सकती हैं।

नामांकन दाखिल करने के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पूरे लाडवा ने आज आशीर्वाद दिया है। यह तो तय है हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है, इसी कड़ी को बढ़ाने के लिए 14 तारीख को देश के प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र आ रहे हैं।