Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-कोरिया के कलेक्टर के फैसले से मोटर वाइंडर रामदेव को मिली बैशाखी

22
Tour And Travels

कोरिया.

कोरिया में बैकुंठपुर विकासखंड के ग्राम आनी निवासी रामदेव जो दिव्यांग होते हुए भी मोटर वाइंडिंग का काम कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं, उन्होंने   कलेक्टर चंदन त्रिपाठी के समक्ष बैशाखी की जरूरत बताते हुए आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर ने रामदेव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तुरंत संबंधित विभाग को निर्देश दिया और कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें बैशाखी उपलब्ध कराई गई।

रामदेव, जिनको पूर्व में जिला प्रशासन द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसिकल प्रदान की गई थी, घर से दुकान तक जाने में असुविधा का सामना कर रहे थे। बैशाखी मिलने पर उन्होंने कलेक्टर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें इतनी जल्दी मदद मिल जाएगी, यह उन्होंने कभी नहीं सोचा था। कलेक्टर के इस त्वरित पहल और निर्णय से जिले में प्रशासन के प्रति जनता का भरोसा बढ़ा है। आमतौर पर सरकारी कार्यों में देरी की धारणा होने के बावजूद, कलेक्टर के इस कदम ने यह साबित किया कि जरूरतमंदों की समस्याओं का समाधान तत्परता से किया जा सकता है। रामदेव और उनकी पत्नी मिलकर मोटर वाइंडिंग का कार्य करते हैं और अपनी मेहनत से परिवार को आर्थिक रूप से सशक्त करने में लगे हुए हैं। उनके इस संघर्ष और मेहनत को देखते हुए प्रशासन की ओर से की गई यह मदद उनके जीवन में एक नई आशा लेकर आई है।