Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

छत्तीसगढ़-रायपुर में ‘गांव की कहानी पंचायत की जुबानी’ कार्यक्रम में शिक्षक सम्मानित

36
Tour And Travels

रायपुर.

पंचायत विभाग के मार्ग दर्शन में गांव की कहानी पंचायत की जुबानी कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य रूप से ग्राम पंचायत गंगालूर, संगमपल्ली, धनोरा, गुदमा, मुरकीनार, उसूर, बासागुड़ा आदि पंचायतों में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।  ग्राम पंचायत गंगालूर के कन्या पोटाकेबिन में पांच संकुल के शिक्षकों को शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य श्रीमती बी पुष्पा राव तथा जनप्रतिनिधि सरपंच श्री राजू कलमू, भूतपूर्व जनपद सदस्य बुधराम हेमला, उपसरपंच लच्छू हेमला तथा ग्रामवासी द्वारा किया गया। शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जनप्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षकों को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य पंचायत के लोगों के द्वारा बच्चों को कहानियों के माध्यम से शिक्षा के स्तर में हुए सुधार, ग्राम पंचायत के इतिहास आदि के बारे में बच्चों को गोंडी भाषा में अवगत कराया गया। यह कार्यक्रम जिले के अलग अलग पंचायतों में अलग अलग जनपद पंचायत के अधिकारियों के उपस्थिति में आयोजित हुआ। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमंत रमेश नंदनवार, जनपद पंचायत बीजापुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गीत कुमार सिन्हा, एपीसी मोहम्मद जाकिर खान, ग्राम पंचायत के जन प्रतिनिधि, गांधी फेलो निहाल कुमार मिश्रा, शिप्रा पाण्डे, स्नेहा लवनकर, मांशू शुक्ला, अरुण कुमार प्रोग्राम लीडर पीरामल फाउण्डेशन तथा सीएससी रमन झा, नवल यादव, रुपसाय सोन,े कमल सिंह यादव, सुनील कुमार झाड़ी तथा गणमान्य नागरिक एवं सभी संस्था के संस्था प्रमुख शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं बड़ी संख्या में उपस्थित बच्चों के बीच यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।