Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

इंदौर DAVV में गणेश चतुर्थी चंदा विवाद पर छात्रों में मारपीट, रॉड से हमला, पुलिस को संभालना पड़ा मोर्चा

40
Tour And Travels

इंदौर
 शहर के प्रतिष्ठित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में गणेश चतुर्थी के लिए चंदा इकट्ठा करने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि भंवरकुआं पुलिस को दखल देना पड़ा। भंवरकुआं थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि 19 वर्षीय छात्र हर्ष मंडलोई की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।

हर्ष के अनुसार वह पढ़ाई के लिए डीएवीवी खंडवा रोड परिसर में था। तभी दीक्षांत पाटीदार उसके पास आया और गणेश उत्सव के लिए चंदा मांगने लगा। जब हर्ष ने चंदा देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने कथित तौर पर उसे गालियां दीं और मारपीट की।

पीठ पर रॉड से हमला

हर्ष ने आगे आरोप लगाया कि आदर्श और दीक्षांत ने उसे स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के बाहर घसीटा और उसका सिर एक खड़ी कार से दे मारा। इससे उसके चेहरे पर चोट लग गई है। इसके बाद आदित्य ने कथित तौर पर लोहे की रॉड से हर्ष की पीठ पर वार किया।
दूसरे पक्ष ने लगाए ये आरोप

जवाब में दीक्षांत पाटीदार ने हर्ष मंडलोई के साथ-साथ रवि राज, सुरेश मंडलोई और अमन सिलावत के खिलाफ जवाबी शिकायत दर्ज कराई है। दीक्षांत ने दावा किया कि हर्ष, रवि राज और अमन ने उनसे भिड़ंत की और उन पर कैंपस में बहुत अधिक अधिकारपूर्ण तरीके से काम करने का आरोप लगाया।
पुलिस कर रही जांच

दीक्षांत ने यह भी दावा किया कि हर्ष के पिता सुरेश मंडलोई ने उसे पहचानने के लिए कैंपस सुरक्षा गार्ड से संपर्क किया। फिर जब दीक्षांत ने अपमानजनक भाषा का विरोध किया तो उन्होंने लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। पुलिस दोनों ओर से आए पहलुओं की जांच कर रही है।