Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी श्रद्धालुओं के लिए जल्द जारी करेगी 10 ग्राम के चांदी के सिक्के

32
Tour And Travels

दंतेवाड़ा
बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के श्रद्धालुओं के लिए दंतेश्वरी मंदिर प्रबंधन टेंपल एस्टेट कमेटी ने मां दंतेश्वरी के 10 ग्राम के चांदी के सिक्के जारी करने का निर्णय लिया है, चांदी के सिक्के पर एक तरफ मां दंतेश्वरी और दूसरी तरफ मंदिर का चित्र अंकित होगा। विदित हो कि मां दंतेश्वरी मंदिर की दानपेटियों में श्रद्धालुओं द्वारा नगद और सोने-चांदी के आभूषण अर्पित किये जाते हैं, नगद राशि को  टेंपल एस्टेट कमेटी के द्वारा बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है, जबकि सोने-चांदी के आभूषण सरकारी खजाने में जमा किये जाते हैं।

मंदिर प्रबंधन  टेंपल एस्टेट कमेटी से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर के खजाने में अब तक 36 किलोग्राम चांदी जमा हो चुकी है, और इसे रखने की जगह की कमी हो रही है। इस स्थिति को देखते हुए, मंदिर समिति ने दान में मिली चांदी का उपयोग सिक्कों के निर्माण में करने का निर्णय लिया है। इस पहल से न केवल दान में मिली चांदी की खपत के साथ अतिरिक्त आय भी होगी, वहीं श्रद्धालुओं द्वारा खरीदे गए सिक्कों की राशि मंदिर प्रबंधन  टेंपल एस्टेट कमेटी के बैंक खाते में जमा की जाएगी।

मां दंतेश्वरी मंदिर टेंपल एस्टेट कमेटी के पदेन सचिव एसडीएम जयंत नाहटा ने बताया कि पहले चरण में टेंपल एस्टेट कमेटी 10 किलो चांदी से 10-10 ग्राम के सिक्के बनाये जायेंगे। श्रद्धालु इन सिक्कों को एक निश्चित मूल्य पर खरीद सकेंगे और इसे स्मृति चिह्न या यादगार के रूप में अपने पास रख सकेंगे। उन्होने बताया कि जल्द ही सिक्कों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी जाएगी।