Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रायपुर में 16 से 20 अक्टूबर तक किया जा रहा

39
Tour And Travels

भोपाल
27वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता-2024 का आयोजन रायपुर छत्तीसगढ़ में 16 से 20 अक्टूबर तक किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन तीसरी बार किया जा रहा है। प्रतियोगिता में 264 खेल इंवेंटस रखे गये है।

अखिल भारतीय वन खेलकुद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये मध्यप्रदेश की टीम का चयन 7 से 9 सितम्बर तक टीटी नगर स्टेडियम भोपाल एवं अन्य स्थानों पर किया जायेगा। इन खेलों में प्रदेश के समस्त वृत्त/ वनमंडल एवं मुख्यालय के खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया जायेगा। राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतियोगियों के द्वारा किये गये प्रदर्शन एवं पिछली अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता के मापदंडों के आधार पर इस वर्ष की राज्य स्तरीय टीम का चयन किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि विगत वर्ष 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के दल को 34 स्वर्ण, 32 रजत और 24 कांस्य पदक इस प्रकार 90 पदक प्राप्त कर चौथा स्थान प्राप्त किया था।