Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

शिवपुरी में मीट की दुकान खोलने पर दो भाइयों की हत्या, 17 लोगों ने घर में घुसकर मारी गोलियां

33
Tour And Travels

शिवपुरी
शिवपुरी जिले में मांस की दुकान चलाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। काफी लंबे समय से दोनो तरफ से दुकान चलाने को लेकर गर्मागर्मी बनी हुई थी। फिर बीती रात इस विवाद ने खूनी रंग धारण कर लिया। इसमें दो लोगों की जान चली गई। आरोपी ने भीड़ जुटाकर हमला बोला और दोनों भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपियों की घरपकड़ जारी है।

पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार रात शिवपुरी जिला मुख्यालय से करीब 75 किमी की दूर की है। एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने बताया कि विजय घावरी और उसका भाई अजय घावरी कई सालों से मंडी इलाके में मांस की दुकान चला रहे थे। इन लोगों की दुकान के पास जब शेर सिंह घावरी ने मांस की दुकान खोली तो इन लोगों के बीच में विवाद बढ़ गया।

ये विवाद धीरे-धीरे बढ़ता ही चला गया। इसी विवाद के चलते रविवार रात इन लोगों के बीच बहस के बाद झड़प हो गई। इसके बाद शेर सिंह और 16 अनेय लोग अजय विजय के घर पहुंचे और उन्हें गोली मारकर खत्म कर दिया। प्रशांत शर्मा ने यह बात एफआईआर के हवाले से कही है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मामले में शामिल कसाई सहित अन्य सभी 16 आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम तैनात करके काम पर लगा दिया है। जल्द ही आरोपियों के पकड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है।