Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राहुल गांधी जिनके लिए सिर्फ कुर्सी का महत्व है, वह सिर्फ कुर्सी के मोह में रहते हैं, वह काम और व्यवहार में पूरी तरह से रद्दी हैं- कंगना रनौत

37
Tour And Travels

नई दिल्ली

एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने एक बार फिर राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने राहुल के काम और व्यवहार को लेकर निशाना साधा है.कंगना रनौत ने इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी एक ऐसे शख्स हैं, जिनके लिए सिर्फ कुर्सी का महत्व है. वह सिर्फ कुर्सी के मोह में रहते हैं. वह काम और व्यवहार में पूरी तरह से रद्दी हैं. उन्होंने राहुल के खिलाफ अपनी बात कहने के लिए अंग्रेजी के Total mess शब्द का इस्तेमाल किया.

राहुल गांधी का कोई विजन नहीं

कंगना रनौत ने कहा कि राहुल गांधी के पास कोई विजन नहीं है. उनका खुद का कोई रास्ता नहीं है. वह टोटल Mess हैं. वह अपने व्यवहार में भी इसी तरह के हैं और उनके भाषणों में भी इसी तरह की गड़बड़ी देखने को मिलती है.

राहुल का इंदिरा गांधी से अलग रास्ता है

कंगना ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तुलना में राहुल का रास्ता बिल्कुल अलग है. ऐसा लगता है कि उनके पास किसी तरह के ठोस विचार नहीं हैं, जिस तरह के किसी नेता के होने चाहिए. वह सिर्फ कुर्सी के पीछे हैं और हर बार अपना रास्ता बदल लेते हैं.

इसके साथ ही कंगना ने कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता पर भी बात की. हमें ऐसे नेताओं की जरूरत है, जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरह काम कर सकें. कोलकाता में जो रहा है, वह शर्मनाक है. लेकिन ये दुर्भाग्य है कि आजकल सिर्फ वोटबैंक के लिए अपराधियों से हाथ मिलाया जाता है. मुझे योगी आदित्यनाथ पर गर्व है. हमें ऐसे नेताओं का सम्मान करना चाहिए जो राष्ट्रवादी हैं.

मुझे डांट पड़ी, आगे से ध्यान रखूंगी

कंगना रनौत ने हाल ही में किसान आंदोलन की तुलना बांग्लादेश में हिंसा की स्थिति से की थी. उनके इस बयान से बीजेपी ने असहमति जताते हुए उन्हें आगाह किया था कि वह भविष्य में इस तरह की बयानबाजी नहीं करें. जब कंगना से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह भविष्य में अपने शब्दों के चुनाव को लेकर अधिक सावधानी बरतेंगी.

कंगना ने कहा कि मुझे इस मामले में पार्टी नेतृत्व से डांट पड़ी थी. मैं भविष्य में अपने शब्दों को लेकर अधिक सतर्कता बरतूंगी.