Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

खरगोन भारी बारिश के बाद चीतल नदी के तेज बहाव में बीच फंसे युवक को एसडीआरएफ ने रेस्क्यू कर निकाला

38
Tour And Travels

खरगोन

खरगाने जिले के करही में रविवार शाम को तेज बारिश के बाद नदी पार कर रहा युवक बाढ़ के बीच फंस गया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे रेस्क्यू कर बचा लिया गया है। जानकारी के अनुसार करही थाना क्षेत्र के देवपिपल्या गांव में तेज बारिश के चलते नदी उफान पर थी।

इसी दौरान गांव का रामलाल मकवाने नदी पार कर रहा था। अचानक वह बहते हुए आगे चला गया। इसके बाद उसने आगे पत्थर को पकड़ लिया। सूचना मिलने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे और उन्होंने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी। एक घंटे के बाद टीम पहुंची और रेस्क्यू शुरू हुआ। आधे घंटे के बाद युवक को सकुशल बाहर निकाला गया। करही पुलिस थाना प्रभारी राजेंद्र बर्मन और तहसीलदार राकेश सस्तीय ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया।

टीम नहीं आती तो बह सकता था युवक

ग्रामीणों के मुताबिक बहते पानी के कारण युवक को ठंड लगने लगी थी, वो कांप रहा था। पानी उसे मौत की तरह नजर आ रहा था। रेस्क्यू टीम को वहां पहुंचने में देर हो गई, इस दौरान अंधेरा हो गया। इसकी वजह से टीम को उसे बचाने में परेशान हुई। जरा सी भी चूक हो जाती तो युवक अंधेरे में बह जाता। टीआई ने बताया कि अब ऐसे नदी, नालों और पुलियाओं पर सावधानी बरती जाएगी।