Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-दौसा के बांदीकुई में खारा पानी मिलने पर कलेक्टर ने अधिकारियों को फटकारा

33
Tour And Travels

दौसा.

दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र यादव आज बांदीकुई क्षेत्र में औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने सरकारी दफ्तरों का निरीक्षण किया। इसी बीच जिला कलेक्टर अचानक श्यालावास पंप हाउस पहुंच गए। जहां उन्होंने तमाम व्यवस्थाएं को देखा और समझा। डीएम ने पेयजल सप्लाई को लेकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से खारे पानी की सप्लाई पर चिंता जाहिर की।

इधर बांदीकुई शहर के वंचित क्षेत्रों को भी पेयजल लाइन से जोड़ने के अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कलेक्टर के औचक निरीक्षण को लेकर सरकारी महकमों में खलबली मच गई। अधिकारियों में अफरातफरी मचने से कई कार्मिक एक दूसरे को मैसेज और फोन पर कलेक्टर के मूवमेंट की जानकारी लेते देते रहे। जिसके चलते ये औचक निरीक्षण केवल निरीक्षण बन गया। इधर बीएन जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर भी जिला कलेक्टर पहुंचे और आंगनबाड़ी की अव्यवस्थाओं को नाराजगी जाहिर करते हुए बच्चों की उपस्थिति नहीं मिलने पर जमकर लताड़ लगाई। इसी दौरान डीएम ने विधार्थियों से शिक्षा स्तर भी जांचा। इस सारे वाचक निरीक्षण के दौरान सबसे बड़ी और मजे की बात यह रही कि जिला कलेक्टर का अगला मूवमेंट कहां होगा इस बात की जानकारी सरकारी नुमाइंद्र एक दूसरे से साझा करते नजर आए।