Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान-अलवर में रातोरात मंदिर गिरने से लोगों का भड़का गुस्सा

43
Tour And Travels

अलवर.

अलवर शहर में अग्रसेन सर्किल से नमन होटल वाले मुख्य रोड के बीच में 60 साल पहले बने मंदिर को बुधवार रात क्रेन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पूरा मंदिर ही गिर गया। मंदिर में शिव परिवार और हनुमानजी की मूर्ति भी खंडित हो गई। गुरुवार सुबह आमजन को हादसे का पता चला तो काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। सीसीटीवी देखने के बाद घटना का पता चला।

मामला पुलिस तक पहुंचा तो क्रेन के मालिक को बुलाया गया। आमजन मंदिर के पुन: निर्माण की मांग रखी। क्रेन के मालिक ने मंदिर निर्माण की जिम्मेदारी ली है। वाहन पुलिस के कब्जे में है। पुलिस ने इसे प्रारंभिक तौर पर एक्सीडेंट माना है। पुलिस के अनुसार क्रेन को रात को गोरक्ष दल वाले लेकर गए थे। कहीं गोतस्करी का वाहन पकड़ा गया था। उसे निकालने के लिए क्रेन मंगाई थी। उसी क्रेन की टक्कर लगने से मंदिर गिर गया। एडवोकेट यशवंत गुप्ता ने बताया कि गुरुवार सुबह पांच बजे मेरे पास फोन आया कि पूरा मंदिर टूट गया। मालूम किया तो पता चला कि क्रेन की टक्कर से मंदिर गिरा है। सीसीटीवी कैमरों के अनुसार मंदिर वाहन की टक्कर से ही टूटा है। इसके बाद लोगों की भीड़ जुटती गई। आसपास के लोगों में मंदिर को काफी आस्था है। इस कारण आमजन में आक्रोश बना हुआ है।