Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

12th टॉपर खुशी सिंह ने की आत्महत्या, बोर्ड परीक्षा 2020 में प्रदेश में आई थी अव्वल

70
Tour And Travels

रीवा

रीवा जिले के त्योंथर स्थित सोहागी थाना क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आई है। साल 2020 में 12वीं की परीक्षा में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्रा खुशी सिंह ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार सहित क्षेत्र में मातम पसर गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि चुनरी गांव निवासी खुशी सिंह (22) ने घर में आत्महत्या कर ली। इस दौरान परिवार के सभी सदस्य घर के दूसरे कमरे पर थे। जब वह अपनी बेटी के कमरे में गए तो बेटी को मृत हालत में देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच में जुट गई है।

12वीं हासिल किए इतने अंक
खुशी सिंह जिले की होनहार छात्रा थी। साल 2020 में आए 12वीं के परीक्षा परिणाम में खुशी ने प्रथम स्थान अर्जित करते हुए आर्ट विषय में 500/486 अंक प्राप्त कर जिले के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया था। छात्रा ने रविवार रात घर के अंदर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने किन कारणों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। घटना से परिवार में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

टीचर बनने का था सपना
खुशी रीवा के त्योंथर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा थी। उसने 12वीं की परीक्षा में टॉप किया था। इसके बाद समाज सेवियों के साथ ही जिला प्रशासन ने छात्रा को सम्मानित भी किया था। छात्रा खुशी सिंह ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि वह टीचर बनना चाहती है। सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया, चुनरी गांव निवासी खुशी द्वारा आत्महत्या करने की सुचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।