Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर ने रखी बैठक, छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन शामिल हुआ, संघ ने प्रधान पाठक पद पर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग की

43
Tour And Travels

रायपुर
जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर द्वारा सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला मे पदोन्नति के संबंध मे सभी संघो की बैठक रखी गई थी जिसमें छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायपुर के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला के नेतृत्व मे पदाधिकारीगण शामिल हुए । बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला  ने रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी श्री विजय खंडेलवाल से त्रुटिरहित वरिष्ठता सूची जारी कर शीघ्र पदोन्नति करने की मांग की गई, जिस पर डीईओ ने नियमानुसार निराकरण कर वरिष्ठता सूची जारी कर सहायक शिक्षको की पदोन्नत करने की बात कही एवं जीपीएफ पासबुक संधारण, सर्विस बुक लेखा संपरीक्षक से सत्यापन, सर्विस बुक संधारण सहित डुप्लीकेट सर्विस बुक प्रदान करने , 2008 के सेटअप के आधार पर युक्तिकरण करनेआदि सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई तथा इस संबंध में लिखित ज्ञापन सौंपा गया। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यवाही करने की  बात कही।  
मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकला, प्रांतीय महामंत्री योगेश ठाकुर, प्रदेश मंत्री जितेंद्र मिश्रा, जिला संयोजक कन्हैया कंसारी, जिला कोषाध्यक्ष अतुल शर्मा,अभनपुर ब्लाक अध्यक्ष बुद्धेश्वर बघेल,धरसींवा ब्लाक अध्यक्ष रविंद्र सांगसुरतान, जिला महामंत्री मनोज मूछावड., जिला संगठन मंत्री रूद्र तिवारी, गंगा प्रसाद नागरची सहित जिला व ब्लॉक पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।