Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कृष्णा श्रॉफ ने दिए ‘बिग बॉस 18’ में हिस्सा लेने के संकेत

38
Tour And Travels

जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ इन दिनों 'खतरों के खिलाड़ी 14' से खूब पॉपुलैरिटी बटोर रही हैं। भाई टाइगर श्रॉफ की तरह कृष्‍णा भी फिटनस फ्रीक हैं और उनका यह दम स्‍टंट के दौरान खूब दिखता है। वह शो में फिर से वाइल्डकार्ड एंट्री करने वाली हैं। लेकिन इसी बची अब चर्चा चल रही है कि कृष्‍णा 'खतरों के ख‍िलाड़ी 14' के बाद सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में हिस्‍सा ले सकती हैं! मजेदार बात यह है कि उन्‍होंने इस पर अपनी राय भी रखी है।

हमारे सहयोगी 'ईटाइम्स' से बातचीत में जब कृष्‍णा श्रॉफ से 'बिग बॉस 18' में हिस्‍सा लेने को लेकर सवाल किया गया तो उन्‍होंने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे लगता है कि मैं 'बिग बॉस' में बेहतरीन ढंग से परफॉर्म करूंगी। खतरों के खिलाड़ी में अपने सफर को देखते हुए मुझे लगता है कि बाकी अब सबकुछ आसान होगा। जब बिग बॉस की बात आती है, तो मैं अलग-अलग तरह के लोगों के साथ काफी सहज हूं और किसी के भी साथ ढल सकती हूं।'

कृष्‍णा बोलीं- कोई परेशान करे, लड़े, मुझे फर्क नहीं पड़ता
कृष्‍णा आगे कहती हैं, 'मेरे साथी कंटेस्‍टेंट चाहे कितने भी अगल बैकग्राउंड से हों, यदि वो मुझे परेशान करते हैं या लड़ते भी हैं तो इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मैं या तो एक असाधारण कंटेस्‍टेंट हो सकती हूं या एकदम नीरस, लेकिन एक बात जो मैंने अपने 'खतरों के ख‍िलाड़ी' के अनुभव से सीखी है, वह यह है कि मैं चीजों को ब्‍लैक या व्‍हाइट में देखती हूं। मेरे लिए कोई ग्रे शेड नहीं है।'

'अपनी बेबाकी से अपनी राय रखना जानती हूं'

कृष्णा श्रॉफ अपनी बेबाकी और अपनी बात रखने की क्षमता पर भी बात करती हैं। वह कहती हैं, 'मैं अपने विचारों, भावनाओं और राय में बहुत ईमानदार हूं। मैं जो कुछ भी कहती हूं, उसकी प्रैक्‍ट‍िस नहीं करती। मैं पहले कभी टेलीविजन पर नहीं आई हूं, इसलिए मुझे हमेशा नहीं पता होता कि क्या कहना है, कब कहना है या किससे कहना है, लेकिन मैं अपने मन की बात कहती हूं। मुझे लगता है कि मैं शो में ताजगी लेकर आती हूं। दूसरे लोग मुझसे जो कहते हैं, उससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।'

'मैं अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात करती हूं'

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें नेशनल टेलीविजन पर अपनी खामियों के लिए जज किए जाने से कोई परेशानी नहीं है? कृष्णा ने कहा, 'बिल्कुल। मेरा मानना है कि 'खतरों के ख‍िलाड़ी' में मेरी प्रामाणिकता और मेरी सच्चाई आई है। मैं अपने जीवन के हर पहलू के बारे में खुलकर बात करने में सहज हूं, जो मुझे एक खुली किताब बनाता है। मैं अपनी खामियों और असफलताओं के बारे में बहुत मुखर रही हूं। लेकिन मैं उन्हें मुद्दा बनाने की बजाय चुनौतियों के रूप में देखती हूं।'

अक्‍टूबर में शुरू होगा 'बिग बॉस 18', सलमान करेंगे होस्‍ट

'बिग बॉस 18' को लेकर खबर है कि यह अक्‍टूबर महीने के पहले हफ्ते में शुरू हो सकता है। शो को सलमान खान ही होस्‍ट करेंगे। हालांकि, अभी शो के कंफर्म कंटेस्‍टेंट्स को लेकर कोई खबर नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि इस बार दलजीत कौर, मिस्‍टर फैजू और समीरा रेड्डी जैसे सितारे कंटेस्‍टेंट्स बनकर आ सकते हैं।