Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

कटनी में नमक से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद सेवा हुई बहाल; कई ट्रेन प्रभावित

38
Tour And Travels

कटनी

 मध्य प्रदेश में नमक से भरी मालगाड़ी के 2 डिब्बे बेपटरी हो गए। घटना कटनी जंक्शन और न्यू कटनी जंक्शन के बीच की बताई जा रही है, जहां प्रयागराज से होते हुए बिलासपुर जा रही मालगाड़ी के बॉक्स एन के 2 डिब्बे अज्ञात कारणों के चलते डी-रेल हो गए। मामले की जानकारी लगते ही पूरे रेल महगमे में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कटनी रेल एरिया मैनेजर, स्टेशन मास्टर सहित अन्य आलाधिकारी मौके पर जा पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू करवाया गया।
150 रेल कर्मियों की ब्रेक डाउन टीम हुई एक्टिव

कटनी रेल एरिया मैनेजर कुमार सौरभ ने बताया कि मुड़वारा स्टेशन और न्यू कटनी जंक्शन के बीच सोमवार और मंगलवार की रात नमक से भरी मालगाड़ी डी-रेल हो गई। रेल बिलासपुर रेलखंड की ओर जा रही थी। इससे 2 डिब्बे पटरी से उतर कर गिट्टियों में जा फंसे। सूचना मिलते ही करीब 150 रेल कर्मियों की ब्रेक डाउन टीम को एक्टिव मोड में लाते हुए उन्हें तत्काल घटनास्थल पर बुलाया गया। जहां लगभग ढाई से 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रेल कर्मियों ने मालगाड़ी के दोनो डिब्बों को वापस पटरी लाते हुए उसे अपने गंतव्य के लिए रवाना करवाया है।

जांच करेगा रेलवे

मालगाड़ी के बेपटरी होने से रेल यातायात प्रभावित हुआ और कई मालगाड़ी समेत यात्री ट्रेन करीब 2 से ढाई घंटे की देरी से चली। हालांकि मालगाड़ी के डी-रेल होने का कारण क्या था इसका अब तक पता नहीं चल सका है। कटनी एरिया मैनेजर कुमार सौरभ ने बताया कि पूरे मामले की रेल विभाग के द्वारा उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी ताकि घटना की मुख्य वजह सामने आ सके और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव हो सके। फिलहाल मालगाड़ी का रेस्क्यू करते हुए उसे पुनः पटरी में लाया गया है जिसके बाद मालगाड़ी अपने गंतव्य बिलासपुर के लिए रवाना हुई है।