Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

बिहार-दरभंगा में शिक्षक की पिटाई से छात्र हुआ बेहोश

41
Tour And Travels

दरभंगा.

दरभंगा के बहादुरपुर थानाक्षेत्र के देकुली गांव स्थित मध्य विद्यालय के शिक्षक की पिटाई से बेहोश होने वाले छात्र का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले को लेकर पीड़ित छात्र के पिता चंदन कुमार साह ने बहादुरपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित छात्र कृष्ण कुमार कक्षा छह में पढ़ाई करता है। आरोप है कि किसी छात्र ने शिक्षक श्याम किशोर से कहा कि सर कृष्ण कुमार आपको गाली देता है। इस बात को लेकर शिक्षक ने छात्र की जमकर पिटाई कर दी है। घायल छात्र का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

पीड़ित छात्र कृष्ण कुमार के पिता चंदन कुमार साह ने बताया कि स्कूल में मेरे बेटे को शिक्षक श्याम किशोर ने डंडे से जमकर पीट दिया, जिससे वह बेहोश हो गया। इसकी जानकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों से मिली। जब मैं स्कूल गया तो मेरा बेटा बेहोश पड़ा हुआ था। तब जाकर इलाज के लिए उसे डीएमसीएच में भर्ती करवाया। उन्होंने बताया मेरे बेटे की पिटाई तब तक की गई जब तक वह बेहोश नहीं हो गया। उन्होंने बताया कि कमर के नीचे के हिस्से में बुरी तरीके से पिटाई की गई है, जिस कारण उसके बदन पर पिटाई के दाग दिख रहे हैं और स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि वह बैठ नहीं पा रहा है। इधर, आरोपी शिक्षक श्याम किशोर ने कहा कि वह कृष्ण कुमार को बेहतर पढ़ाई के लिए समझा रहे थे। इस दौरान वह जबाब नहीं दे रहा था, जिससे उन्हें गुस्सा आ गया। इस दौरान मैंने उसकी हल्की सी पिटाई कर दी। लेकिन कुछ लोग इसे तूल देने में लगे हुए हैं। इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं मिली है। इस बात को लेकर पीड़ित की तरफ से कोई आवेदन मिलता है तो उसकी जांच की जाएगी। वहीं, बहादुरपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा है कि आवेदन मिला है मामले की जांच की जा रही है।