Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान के स्कूलों में मोबाइल नहीं होगा बैन: शिक्षा मंत्री

35
Tour And Travels

जयपुर.

राजस्थान के सरकारी स्कूलों मोबाइल फोन ले जाने पर बैन नहीं होगा। शिक्षा विभाग की ओर से इस मामले में स्पष्टिकरण मंगलवार को जारी कर दिया जाएगा। डिजिटल शिक्षा की अनिवार्यता को देखते हुए यह निर्णय किया गया है कि शिक्षक स्कूलों में मोबाइल फोन ले जा सकेंगे। लेकिन अक्सर देखने में आता है कि कक्षा लेते वक्त मोबाइल की घंटी बजने से शिक्षा बाधित होती है। इसे देखते हुए कक्षा में पढ़ाते वक्त शिक्षकों को मोबाइल फोन स्विच ऑफ रखना होगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बयान दिया था कि, "अब सरकारी स्कूलों में मोबाइल पूरी तरह से बैन किया जाएगा, क्योंकि स्कूलों में टीचर पूरे दिन मोबाइल पर शेयर मार्केट और ना जाने क्या-क्या देखते रहते हैं।" इसके बाद एक जुलाई से शिक्षकों के स्कूलों में मोबाइल फोन ले जाने पर रोक लगा दी गई थी। दिलावर के मुताबिक इससे टीचर बार-बार अपना मोबाइल फोन चेक करने की जगह पढ़ाने पर फोकस करेंगे।मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि शिक्षा विभाग पिछले आदेशों को लागू करने का प्रयास कर रहा है और स्कूलों में माहौल सुधारने के भी प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि कोई भी शिक्षक प्रार्थना के बहाने स्कूल छोड़कर न जाये। उन्होंने कहा, ‘स्कूल के अंदर कोई भी शिक्षक नहीं ले जाएगा। अगर वे गलती से भी ले जाते हैं तो उन्हें इसे प्रिंसिपल के पास जमा कराना होगा।