Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

एम.पी. ट्रांसको मुख्यालय में हुआ वृहद पौधारोपण

64
Tour And Travels

भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निर्देशानुसार म.प्र. की बिजली कंपनियों में ‘‘ एक पेड़ मॉ के नाम ‘‘ पौध-रोपण अभियान के तहत एम.पी. ट्रांसकों (मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) की नयागांव जबलपुर स्थित आवासीय कॉलोनी परिसर में वृहद पौध-रोपण किया गया। इस महा अभियान में कॉलोनी परिसर में रहने वाले कार्मिकों व उनके परिवार के सभी सदस्यों ने उत्साह पूर्वक हिस्सा लिया। कार्यक्रम में एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजी. सुनील तिवारी सहित मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पौध-रोपण कार्यक्रम में परिसर में निवास करने वाले सभी श्रेणी के कार्मिकों ने सपरिवार विभिन्न प्रजाति के लगभग 100 पौधों का रोपण किया एवं सपरिवार इन पौधों के देखरेख की जिम्मेदारी लेने की शपथ भी ली। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी में 19 हजार पौधों का रोपण किया जा रहा है।

एम.पी. ट्रांसको के भोपाल कार्यालय में हुआ पौध-रोपरण

एम.पी. ट्रांसको (मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी) के गोविंदपुरा भोपाल स्थित परिसर एवं भोपाल के विभिन्न एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों में भी पौध-रोपण किया गया। “एक पेड़ मॉ के नाम” अभियान के तहत प्रदेश भर में एम.पी. ट्रांसको के सभी 42 ट्रांसमिशन लाइन मेटेनेन्स (टी.एल.एम.), 416 एकस्ट्रा हाईटेंशन सबस्टेशनों तथा प्रदेश में एम.पी. ट्रांसकों के सभी कार्यालयों में करीब 19 हजार से अधिक पौधों का रोपण किया जा रहा है।