Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर, कोटा -आगरा के लिए चलने वाली वंदे भारत की बुकिंग शुरू

43
Tour And Travels

कोटा
 राजस्थान के रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। यह अच्छी खबर वंदे भारत ट्रेन से जुड़ी हुई है। दरअसल 2 सितंबर से कोटा से होकर चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का किराया रेलवे ने तय कर दिया है। यह वंदे भारत ट्रेन कोटा होकर उदयपुर-आगरा आएगी और जाएगी। वंदे भारत चेयरकार का कोटा से आगरा तक का किराया 830 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का 1635 रुपये रखा गया है। इसी तरह साधारण चेयर कर का किराया कोटा से उदयपुर का 745 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार 1465 रुपये तय किया गया है। इसके अलावा साधारण चेयरकार में आगरा से उदयपुर का किराया 1275 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयरकार का किराया 2545 रुपये रखा गया है।

खाने की कीमत अलग-अलग

ट्रेन में आने जाने का किराया समान है, लेकिन खाने की दर अलग-अलग हैं। कोटा से आगरा जाते समय साधारण चेयरकार में खाने के 225 रुपये और एग्जीक्यूटिव में 245 रुपये देने होंगे। इसी तरह वापसी में यह राशि 65 और 105 रुपये है।

इसी तरह उदयपुर से कोटा के बीच खाने की रेट 120 और 155 रुपये हैं। जबकि कोटा से उदयपुर के बीच खाने के साधारण चेयरकार यात्रियों से 285 और एग्जीक्यूटिव चेयरकार वालों से 350 रुपये वसूले जाएंगे। इसी तरह उदयपुर से आगरा तक खाने का चार्ज 340 और 400 रुपये और आगरा से उदयपुर यह राशि 285 और 350 रुपये है।

2 सितंबर से शुरू होगी ट्रेन

बता दें, इस ट्रेन का संचालन 2 सितंबर से शुरू होगा। इसके चलते रेलवे ने इसकी टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है। यात्री आईआरसीटीसी के जरिए यह टिकट ऑनलाइन और विंडो से भी बुक करवा सकते हैं।