Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान में भारी बारिश से बीसलपुर सहित सभी बांध उफनाए

34
Tour And Travels

कोटा.

राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है। मानसून की शुरुआत में खाली पड़े बांधों का पेट अब भरना शुरू हो गया है। बुधवार तक करीब 100 बांध पूरी तरह भर गए हैं। राजस्थान की लाइफ लाइन माने जाने वाले बीसलपुर बांध में जल स्तर 311.600 मीटर पहुंच गया है और इसके कैचमेंट एरिया में पानी की आवक अब भी जारी है। लगभग 674 क्यूबिक मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से बांध में पानी आ रहा है।

कई बांध ओवर फ्लो हो रहे हैं। कालीसिंध बांध के 2 और कोटा बैराज का एक गेट खोला गया है।
प्रदेश के 691 बांधों में से 388 आंशिक रूप से भरे हैं, जबकि 99 बांध पूरी तरह भर चुके हैं। मानूसन की शुरुआत में प्रदेश के मात्र 5 बांध ही पूरी तरह भरे हुए थे। बीसलपुर में बीते दो दिन में जल स्तर 29 प्रतिशत से बढ़कर 41.85 % पहुंच चुका है। यह आवक करीब 3 महीने के लिए पीने के पानी की जरूरत पूरा कर सकती है। आज बीकानेर में हुई भारी बारिश से कुछ ही घंटों में यहां 132 एमएम पानी बरसा है।

प्रदेश के बड़े बांधों में भराव की स्थिति —
राणा प्रताप सागर – 80.56 %
कोटा बैराज – 97.09%
माही बजाज सागर -50.36 %
बीसलपुर – 41.85 %
मोरेल – 65.04%
पार्वती बांध – 45.61%
गुढ़ा डैम – 70.87
जवाई बांध -17.40%
मेजा डैम – 1.80 %
पांचना – 70.23%