Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

प्लेसमेंट ड्राइव में 18 युवाओं का चयन

36
Tour And Travels

   धार
 प्रशिक्षण एवं नियोजन अधिकारी  जितेन्द्र सिंह बदनोरा ने बताया कि आईआईटी की तर्ज पर अब शासकीय आईटीआई धार में भी प्री-प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे देश की प्रतिष्ठित कंपनी पेनासोनिक एनर्जी पीथमपुर में 18 युवाओं का चयन अपरेंटिसशिप हेतु किया गया।  जिसमें युवाओ को प्रशिक्षण के दौरान ही रोजगार का यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। प्री-प्लेसमेंट ड्राइव में साक्षात्कार के माध्यम से पेनासोनिक एनर्जी पीथमपुर द्वारा 18 युवाओं का चयन किया गया। कम्पनी की एच.आर. मैनेजर सारिका पटेल ने बताया कि बस एवं मेस फेसिलिटी प्रदान की जावेगी। संस्था के प्रभारी प्राचार्य अनिल कुमार राजोरिया ने चयनित युवाओ को नियुक्ति पत्र प्रदान किये एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।