Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

जन सुनवाई के आवेदन पत्रो का तत्परता से निराकरण करे अधिकारीः- अपर कलेक्टर

43
Tour And Travels

 सिंगरौली
जिले के विभिन्न अंचलो से आयें 202 आवेदको ने जन सुनवाई में अपर कलेक्टर श्री अरविंद झा को अपना आवेदन देते हुये अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अपर  कलेक्टर द्वारा सभी आवेदन पत्रो पर गंभीरता पूर्वक जन सुनवाई करते हुये कई आवेदको के समस्याओं का जन सुनवाई में उपस्थित अधिकारियो से निराकरण कराया गया। साथ ऐसे आवेदक जिनके आवेदनों का निराकरण जन सुनवाई के दौरान नही किया जा सका संबंधित विभागीय अधिकारी को ओर भेजते हुये आवेदन पत्रो का तत्परता के साथ निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई के दौरान अपर संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेंय, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, तहसीलदान रमेश कोल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वाथ्य अधिकारी एन.के जैन, सहायक आयुक्त जन जाति कार्य विभाग संजय खेडकर ,सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।