Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

झारखंड के 9 जिलों में मॉनसून में सुधार के चलते होगी अच्छी बारिश

30
Tour And Travels

रांची.

खंड के नौ जिलों में मॉनसून में थोड़ा सुधार हुआ है। राजधानी समेत इन जिलों में बारिश में कमी का प्रतिशत 35 फीसदी के करीब है। इनमें सरायकेला, गोड्डा, साहिबगंज, सिमडेगा, रांची, लातेहार, खूंटी, धनबाद और बोकारो जिले शामिल हैं। इन नौ जिलों में सरायकेला में महज 25 फीसदी कम है। जबकि, इन नौ जिलों में खूंटी और बोकारो में 37 फीसदी कम बारिश हुई है।

राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान अच्छी बारिश होने की संभावना है। इससे सभी जिलों में बारिश की कमी में एक हद तक भरपाई होने की उम्मीद है। जबकि, अन्य 15 जिलों में बारिश में कमी करीब 40 फीसदी से ज्यादा है। इनमें गोड्डा और साहिबगंज को छोड़कर संताल के अन्य चार जिले शामिल हैं। पाकुड़ में सबसे ज्यादा 71 फीसदी और चतरा में 61 फीसदी तथा लोहरदगा में 60 फीसदी बारिश कम हुई। कोडरमा, पलामू, जामताड़ा, हजारीबाग, गिरिडीह आदि जिलों में मानसून कमजोर है। इन जिलों में आधे से भी कम बारिश हुई है।

24 घंटे में मांडर में अधिक बारिश
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी सिंहभूम के चाकूलिया में सबसे अधिक बारिश 106.6 मिमी दर्ज की गई। घाटशिला में 65 मिमी, सरायकेला में 56, लोहरदगा 37.4, हजारीबाग में 34, रांची के मांडर में 22.8, गुमला 18.4 और खूंटी में 14.5 मिमी बारिश हुई। राज्य के अन्य हिस्सों में हल्की बारिश हुई।

अच्छी बारिश का पूर्वानुमान
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, एक-दो दिन पहले छत्तीसगढ़ के ऊपर बना साईक्लोनिक सर्कुलेशन अब झारखंड और आसपास क्षेत्रों पर कायम है। राज्य में अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है। सम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, रांची समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में अगले तीन दिन मानसून पूरी तरह सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान कमोबेश राज्य के सभी हिस्सों में बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है। जबकि, इन तीन दिनों के दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसे लेकर किसानों को सचेत रहने को कहा गया है।