Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

राजस्थान के सीएम को मिली धमकी पर जेल में सर्चिंग में मिले 10 मोबाइल

34
Tour And Travels

जयपुर/दौसा.

राजधानी जयपुर के कंट्रोल रूम पर फोन करके किसी ने प्रदेश के मुखिया भजनलाल शर्मा गोली मारने की धमकी दी थी। जिसके चलते पुलिस प्रशासन तुरंत हरकत में आया, जिसके बाद दौसा के विशिष्ट केंद्रीय कारागृह श्यालावास से गोली मारने की धमकी का कॉल होना सामने आया। उधर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को गोली मारने की खबर से कमिश्नरेट पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के नेतृत्व में पुलिस ने पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर जांच शुरू की तब पुलिस आयुक्त जोसेफ ने तुरंत दौसा पुलिस को सूचना दी।

दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के नेतृत्व में लालसोट एएसपी लोकेश सोनवाल सहित जिले का लगभग तमाम प्रशासनिक अमला जेल पहुंचा ओर आरोपी को चिह्नित कर पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल बरामद किया। श्यालावास जेल में जब सर्च ऑपरेशन चलाया तो यहां 10 मोबाइल का जखीरा सहित पेन ड्राइव, चार्जर सहित अन्य आपत्तिजनक सामान मिलने से मामला और भी ज्यादा शक के घेरे में आ गया। जबकि यहां गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का भाई रूपिंद्रपाल सिंह, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारे सहित एक दर्जन से ज्यादा खूंखार अपराधी बंद हैं। ऐसे में जेल से मोबाइल, पेन ड्राइव सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री मिलने से जेल प्रशासन की भूमिका बेहद संदेह के घेरे में आ गई है। आरोपी निमा उर्फ साजन दार्जिलिंग का रहने वाला है, जो लंबे समय से श्याम नगर में रहता था। इस पर 2016 में नाबालिग से दुष्कर्म करने के संबंध में केस दर्ज हुआ था। तब से आरोपी जेल काट रहा था। 4 अप्रैल को डीजी जेल के आदेश पर आरोपी को जयपुर जेल से दौसा जेल शिफ्ट किया गया था। हालांकि दौसा से सीएम धमकी प्रकरण में कारागृह के अंदर सिम कार्ड व मोबाइल पहुंचने के मामले में इलेक्ट्रीशियन राजकुमार महावर कुछ गिरफ्तार कर लिया गया है।  2022 में भी इसी केंद्रीय कारागृह श्यालावास में एक कैदी से जेल कर्मचारियों से मिली भगत का खेल उजागर हुआ था। श्यालावास जेल मैं बंद कैदी ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर पूर्व में भी की थी  7.50 लाख की हेरा फेरी करते हुये राजकोष को हानि पहुंचाई गई थी। उसकी जांच भी अभी तक पूरी तरह लंबित है।