Online News Portal for Daily Hindi News and Updates with weekly E-paper

माइक्रोसॉफ्ट की सर्विस ठप, दुनियाभर में 4295 फ्लाइट कैंसिल

70
Tour And Travels

नई दिल्ली, 20 जुलाई।कल की बड़ी खबर माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ी रही। अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के एक अपडेट का असर माइक्रोसॉफ्ट पर पड़ा। इससे शुक्रवार (19 जुलाई) को सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक, करीब 15 घंटे दुनियाभर में माइक्रोसॉफ्ट की सर्विसेज ठप रही।

दुनियाभर में शुक्रवार को माइक्रोसॉफ्ट में क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण कंप्यूटर सिस्टम प्रभावित होने के बाद अब बिजनेस और सर्विसेज धीरे-धीरे ठीक हो रही हैं। भारत के सिविल एविएशन मिनिस्ट्री ने कहा कि सुबह 3 बजे से सभी एयरपोर्ट पर एयरलाइन सिस्टम नार्मल रूप से काम करने लगे हैं। अब फ्लाइट ऑपरेशन सही हो गया है।

कल की रुकावटों के कारण कुछ बैकलॉग है, जो धीरे-धीरे दूर हो रहे हैं। हमें उम्मीद है कि दोपहर तक सभी इश्यू रिजॉल्व हो जाएंगे। हम अपने एयरपोर्ट ऑपरेशन की लगातार निगरानी कर रहे हैं और एयरलाइन्स के साथ मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि ट्रेवल रिक्वायरमेंट और रिफंड का ध्यान रखा जाए।

आपके धैर्य के लिए हम आपका धन्यवाद करते हैं। हालांकि, अभी भी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट और चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित अन्य एयरपोर्ट से फ्लाइट प्रभावित होने की खबर आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एयरपोर्ट्स पर फेशियल रिकग्निशन सिस्टम डिजीयात्रा काम नहीं कर रहा है।